Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ये नवदीप सिंह का थप्पड़ है, आज तक जिसे पड़ा है, उसके...

ये नवदीप सिंह का थप्पड़ है, आज तक जिसे पड़ा है, उसके फटे हैं कान के पर्दे- पूर्व डीजी के खिलाफ मामला दर्ज

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजी नवदीपसिंह के खिलाफ बनीपार्क थाने में मारपीट का मामला हुआ दर्ज, आर्मी के हलवदार की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस ने नवदीपसिंह के खिलाफ मामला किया है दर्ज, पुलिस ने बताया सेना में हवलदार के पद पर कार्य कर रहे इम्तियाज शेख ने दी रिपोर्ट, जिसके अनुसार कपूवाड़ा जम्मू कश्मीर का रहने वाला हवलदार शेख वर्तमान में यूनिट राज. कोय एनसीसी रामनिवास बाग लालकोठी में है तैनात, इम्तियाज ने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित सप्त शक्ति कमान की केंटीन गया था घरेलू सामान लेने के लिए, केंटीन की पार्किंट में एंट्री करने के दौरान एक ब्रेकर है, चूंकि सुरक्षा गार्ड को आई कार्ड दिखाने के दौरान गाड़ी रोकी दी गई थी ब्रेकर के पास, आई कार्ड देखने के बाद सुरक्षा गार्ड ने गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने का किया इशारा, गाड़ी आगे लेते समय ब्रेकर पर चढने के कारण कार आगे जाने के बजाय आ गई थोड़ा पीछे, वहीं पीछे की तरफ खड़ी रही थी रिटायर्ड आईपीएस नवदीप सिंह की फोर्चुनर गाड़ी, इसके बाद वह आगे निकल गया लेकिन आगे जाकर जब हवलदार ने अपनी कार को रोका, तो पूर्व आईपीएस नवदीप सिंह गाड़ी के सामने आकर पूछने लगे तुम कौन हो, इस पर इम्तियाज शेख ने अपना परिचय देते हुए कहा- वह कश्मीर से है और आर्मी में हवलदार है, इस पर नवदीप सिंह ने यह कहते हुए मेरे मूंह पर थप्पड़ मारा कि कश्मीरियों के पीछे पूरा हिन्दुस्तान पड़ा हुआ है, यह भी कहा कि आज तक मैने जिसे मारा है, उसके फटगए हैं कान के पर्दे, चाहो तो चैक करवा लेना,’ यही नहीं मेरी पत्नी के बीच मे बोलने पर नवदीप सिंह ने कहा- तू दफा हो जा और गाड़ी में बैठ जा तेरा यहां क्या काम,’ इसके बाद उन्होंने अपने मैकेनिक को फोन लगाया और कहा कि इसका जितना भी खर्चा आएगा उसके खर्चा तू देगा, जब मैने उनसे कहा कि आपने मेरे धर्म के खिलाफ बोला और थप्पड़ भी मारा, इस पर वह नवदीप सिंह धमकाने लगे और कहा ज्यादा बहसबाजी की तो वह डाल

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img