dotasara on madan dilawar
dotasara on madan dilawar

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बीच इन दिनों जारी है बयानबाजी का दौर, अब दिलावर के बयान पर डोटासरा ने साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर खो चुके हैं अपना मानसिक संतुलन, दिलावर जिसको गालियां देनी होती है देते हैं, ऐसे शिक्षा मंत्री बीजेपी में है तो शिक्षा का क्या होगा हाल, हमारे बच्चों का क्या होगा हाल, मैंने दिलावर के उस बयान को दिया है मेरे वकील को, अगर जरूरत पड़ेगी तो हम मानहानि का केस भी करेंगे, इनको हम करते हैं चैलेंज, जो अपराधी है उनको पकड़ो, लेकिन क्या मदन दिलावर एसओजी के हेड हैं या देश के प्रधानमंत्री है, वो किस हैसियत से कर रहे हैं बकवास, ऐसी बातें एक मंत्री ही नहीं साधारण व्यक्ति को भी नहीं करनी चाहिए, शिक्षा का कोई विजन नहीं है, कहीं महिला का दे रहे हैं धक्का, किसी को पैर तोड़ने की धमकी, नरेंद्र मोदी को जो वोट नहीं देगा वह राम का होगा हत्यारा, इस तरह के बयान देते हैं दिलावर, शायद वह को चुके हैं अपना मानसिक संतुलन, विभाग तो उनसे संभाल नहीं रहा, ऐसे जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी ने बने हुए हैं मंत्री, शिक्षा जैसा महकमा है उनके पास, यह हमारे प्रदेश के लिए है शर्म की बात, इससे झुक रहा है हमारा सर, शिक्षा मंत्री मैं भी रहा हूं, इस तरह की बातें कभी नहीं की, उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुए हैं, तो क्या वहां के मुख्यमंत्री जाएंगे जेल में, मंत्री दिलावर से बने रहना चाहते हैं सुर्खियों में, मानसिक संतुलन उनका ठीक नहीं है, इसलिए उनको दिखाना चाहिए डॉक्टर को, बता दें मंत्री मदन दिलावर ने एक बयान में पेपर लीक मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा को जेल होने की कही थी बात

Leave a Reply