राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर आज आयोजित हुई कांग्रेस सोशल मीडिया टीम की कार्यशाला, इस कार्यशाला को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सम्बोधित करते हुए कहा- इस बार के चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया की भूमिका है महत्वपूर्ण, हमें मुख्यतया चार विषयों पर अधिक मुखर होने की है ज़रूरत है, पहला जिस तरीके से संवैधानिक संस्थाओं का किया जा रहा है दुरूपयोग, दूसरा किसानों और युवाओं को किया जा रहा है परेशान, तीसरा इलेक्टोरल बॉण्ड का भ्रस्टाचार, चौथा इस बार बहुमत में आकर भाजपा के नेता संविधान और आरक्षण व्यवस्था को बदलने की कर रहे हैं बात, ये इस बार 400 पार की कर रहे हैं बात, लेकिन असल में 400 पार नहीं, भाजपा वाले हो जाएंगे तड़ीपार, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधानसभा चुनावों के दौरान किये गए कार्यों की प्रशंशा करते हुए कहा- बीजेपी है झूठ की फैक्ट्री, हम सभी सोशल मीडिया के साथियों को मिलकर बीजेपी की झूठ की फैक्ट्री का करना है अंत, हमारे सभी सोशल मीडिया के शेर बीजेपी को दे रहे हैं मुंहतोड़ जवाब, मेरा आप सभी से है अनुरोध, सभी साथी एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत करके बीजेपी के जुमले वाली सरकार का राजस्थान से करें सफाया, राजस्थान कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के स्टेट चेयरमैन सुमित भगासरा ने दी जानकारी