विस में लम्पि को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को लेकर आमने सामने हुए डोटासरा-कटारिया, हुआ हंगामा: राजस्थान में बढ़ते लम्पि वायरस को सियासी घमासान हुआ तेज, राजस्थान विधानसभा में बुधवार को भी लम्पि वायरस को लेकर आमने सामने हुए पक्ष और विपक्ष के नेता, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बुधवार को लंपी डिजीज से जुड़े सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ, प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कटारिया ने कहा- ‘अगर केंद्र सरकार लम्पि बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करेगी तो क्या राज्य सरकार पशुपालकों को दूसरे राज्यों की तरह क्या नहीं देगी कोई मुआवजा?,’ हालांकि, उनके इस सवाल पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भड़क गए, डोटासरा ने कहा- ‘केंद्र को पहले इसे करना चाहिए राष्ट्रीय आपदा घोषित,’ तो डोटासरा खड़े होने पर कटारिया ने किया विरोध, कहा-‘यह किस अधिकार से खड़े होकर बोल रहे हैं,’ इस पर डोटासरा समेत कांग्रेस के विधायकों ने सदन में किया हंगामा- जिस अधिकार से कटारिया बोल रहे हैं उसी हक से बोल रहा हूँ मैं’

विधानसभा में मचा हंगामा
विधानसभा में मचा हंगामा
Google search engine