मैं आज भी अपनी आइडियोलॉजी पर हूँ कायम, ना झुका हूं, ना कभी झुकुंगा- लालू यादव का बड़ा बयान: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पटना में आयोजित राजद राज्य परिषद की बैठक में शामिल हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पार्टी की बैठक में किया गया तय दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 10 अक्टूबर 2022 को होगा राष्ट्रीय जनता दल का खुला महाअधिवेशन, पार्टी की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, लालू ने अपने संबोधन में कहा- ‘मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से हूं कायम, कई पार्टियों ने भाजपा के साथ समझौता कर घुटने टेक दिए लेकिन दंगाई पार्टियों के सामने ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकुंगा, भाजपा हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन नहीं रहना पड़ता जेल में,’ इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन को मजबूती देने किए लिए सोनिया एवं राहुल गांधी से मुलाकात करने की कही बात, लालू ने कहा- ‘मैं जल्द ही नीतीश कुमार के साथ मिलकर दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से करूंगा मुलाकात, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल से भी करूंगा मुलाकात’

लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान
लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान

Leave a Reply