सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली, पार्टी अध्यक्ष के साथ बने रहेंगे मुख्यमंत्री भी! खुद ने निकाला ये फॉर्मूला: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे दिल्ली, अब से कुछ देर बाद कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल के जवाब में पार्टी अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री बने रहने के दिए साफ़ संकेत, इसके लिए सीएम गहलोत ने खुद ही निकाला सफल फॉर्मूला, गहलोत ने कहा- एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत वहां होता है लागू जहां आलाकमान किसी व्यक्ति को नोमिनेट करता है दो पदों पर, जबकि यह है ओपन चुनाव, कोई भी लड़ सकता है यह चुनाव, फिर चाहे कोई मंत्री हो, सांसद हो या विधायक, राज्य का कोई मंत्री अध्यक्ष भी रह सकता है और मंत्री भी रह सकता है, पार्टी आलाकमान मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा, उसे मैं निभाउंगा, हालांकि समय बताएगा कि मैं कहां रहूं, कहां नहीं रहूं, मैं वहां रहना पसंद करूंगा जहां मेरे रहने के कारण पार्टी को फायदा मिलता हो, हालांकि अगर मेरा बस चले तो मैं कोई पद पर ही नहीं रहूं

सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली
सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली
Google search engine