मान सरकार के बड़े फैसले पर लगी राज्यपाल की मुहर, विधायकों को मिलेगी सिर्फ़ 1 कार्यकाल की पेंशन: पंजाब के नवनियुक्त आम आदमी पार्टी ने सरकार के बड़े फैसले पर लगी राज्यपाल की मुहर, आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में ‘एक विधायक-एक पेंशन’ बिल किया था पेश, विधानसभा में इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने लगाई मुहर, अब इस बिल के मुताबिक एक विधायक को अब से एक ही पेंशन मिलेगी, इससे पहले व्यक्ति जितनी भी बार बनता था विधायक उसे उतने बार के हिसाब से मिलती थी अलग अलग पेंशन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा- ‘वन MLA, वन पेंशन बिल’ को राज्यपाल ने दे दी है मंजूरी, सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी कर दिया है जारी, इससे जनता के टैक्स का बचेगा काफी पैसा, अब जनता के टैक्स का पैसा नेताओं पर नहीं होगा ख़र्च, जनता के पैसे से जनता को ही मिलेगी सुविधाएं’