REET मामले में सरकार को उठाने चाहिए सख्त कदम, दोषी कितना भी बड़ा हो उसे मिले सजा- पायलट: REET में धांधली को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान- ‘पदों को बढ़ाने के लिए मैंने खुद सीएम को लिखा था पत्र, बहुत बड़ा गंभीर मुद्दा है यह, बेरोजगार नौजवानों से जुड़ा हुआ है यह मुद्दा, मध्यम और ग्रामीण परिवेश के स्टूडेंट देते हैं यह परीक्षा, 26 लाख लोगों ने दी थी REET की यह परीक्षा, प्रदेश के सवा करोड़ लोग अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे हैं इससे, हालांकि जब गड़बड़ी आई है सामने तो सरकार ने की है बर्खास्तगी भी, राज्य सरकार ने जांच का भी दिया है आदेश, सरकार ने कमेटी का भी किया है गठन, जो 45 दिन में देगी अपनी राय, भविष्य में ऐसी घटना ना हो सरकार की ओर इसके लिए लाया जा रहा है सख्त बिल भी, यह प्रदेश के नौजवानों के भविष्य से है जुड़ा मुद्दा, इसको लेकर नहीं की जानी चाहिए राजनीति, देश औऱ प्रदेश की धरोहर हैं किसान और नौजवान, उनके साथ नहीं होने दिया जाएगा कोई खिलवाड़, मामले की जांच पारदर्शी हो, समयबद्ध हो और युवाओं का सिस्टम में विश्वास हो कायम, इसलिए इस मामले में सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए और जो भी दोषी हो, वह कितना भी हो बड़ा उसे मिलनी चाहिए सजा’, REET धांधली को लेकर प्रदेश की सियासत है गरमाई हुई, इससे पहले इस मामले में पायलट की चुप्पी पर लगाए जा रहे थे सियासी कयास, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी पायलट की चुप्पी पर जताया था आश्चर्य

REET पेपर लीक मामले पर पायलट का बड़ा बयान
REET पेपर लीक मामले पर पायलट का बड़ा बयान

Leave a Reply