गोवा में पहले राउंड के बाद CM सावंत 436 वोटों से पिछड़े, BJP 18, कांग्रेस+ 16 सीटों पर आगे: देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में भाजपा फिर एक बार कांग्रेस से निकल गई आगे, भाजपा ने 18 जबकि कांग्रेस 16 सीटों पर बनाई बढ़त, TMC की अगुआई वाला गठबंधन चल रहा है 3 सीटों पर आगे, 3 सीट पर अन्य उम्मीदवार की है लीड, सांक्लिम से CM प्रमोद सावंत पहले राउंड की काउंटिंग के बाद 436 वोटों से चल रहे हैं पीछे, राजधानी पणजी में BJP के अतानासियो मोनसेराटे निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल से करीब 400 वोटों से चल रहे हैं आगे, पहले राउंड की काउंटिंग के बाद मोनसेराटे को 1167 और उत्पल को 764 वोट मिले हैं वोट

गोवा में पहले राउंड के बाद CM सावंत 436 वोटों से पिछड़े
गोवा में पहले राउंड के बाद CM सावंत 436 वोटों से पिछड़े
Google search engine