‘सचिन पायलट गुट के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर’ – राजस्थान के सियासी घमासान की सबसे बड़ी खबर: एक बार फिर अदालत के आग्रह का विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने रखा मान, सभी बागी विधायकों को 24 जुलाई तक का दिया समय, यानी अब 24 जुलाई तक नहीं होगी कार्रवाई, इससे पहले 19 बागी विधायकों को दिए गए नोटिस पर जोशी ने की सुनवाई, बागी विधायकों के वकीलों ने रखा अपना पक्ष, विधि विशेषज्ञों से भी की जोशी ने मंत्रणा, सीपी जोशी ने कहा- मैंने पहले भी किया था अदालत के आग्रह का सम्मान, हाइकोर्ट ने 24 जुलाई को फैसला सुनाए जाने तक कार्रवाई नहीं करने का किया था आग्रह, आज शाम 5.30 बजे तक का दिया गया था सभी बागी विधायकों को समय