लंबी चोटी वाले तेजस्वी के बयान पर बोले गिरिराज सिंह- हिम्मत है तो दाढ़ी और टोपी पर बोलकर बताओ: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि एक फुट की चोटी रखने से कोई नहीं हो जाता ज्ञानी, इस पर गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा- ‘आप युवराज हैं, मैं हूं किसान का बेटा, चोटी और टीका है भारत की संस्कृति, इसको न दें गाली, आपकी हिम्मत है कि दूसरे धर्म के लोगों की दाढ़ी और टोपी पर कुछ बोल दें, ऐसा करने की नहीं है हिम्मत, ऐसे में भारत की संस्कृति का अपमान करने का नहीं है कोई हक,’ यही नहीं गिरिराज सिंह ने आगे कहा- भतीजे ने तो 10 लाख नौकरियों का किया था वादा, अब चाचा ने उससे भी आगे निकलते हुए 20 लाख की कर दी बात, नीतीश कुमार ने 20 सालों तक सरकार चलाने का बना दिया रिकॉर्ड, लेकिन हमेशा रहे दूसरे लोगों के ही भरोसे और कभी अपने दम पर नहीं आए सत्ता में, नीतीश कुमार को पहली बार भी और आखिरी बार भी भाजपा ने ही बिना बहुमत के बनाया है मुख्यमंत्री

tejswi
tejswi
Google search engine