Politalks.News/HanumanBeniwal. संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के बाद से जनसमस्याओं के निपटारे में लगे नागौर सांसद एवं RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आज फिर अपने आवास पर जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का समाधान किया. इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार से आगामी भ्रादपद महीने में आने वाले त्योहारों, उत्सवों व मेलों के आयोजन में आने वाले जातरुओं से टोल टैक्स नहीं लेने की मांग उठाई. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘चुनावी सभाओं व सरकारी कार्यक्रमों की तर्ज पर इन मेलों में जाने वाले सभी जातरुओं के वाहनों को भी टोल से मुक्त रखा जाए.’ यही नहीं सांसद बेनीवाल ने पैदल यात्रा में ढोल नंगाड़ों और वाहनों व डीजे के साथ जाने वाले वाहनों को भी ना रोके जाने की सरकार से मांग की है. वहीं जालौर में दलित छात्र के निधन पर उनके परिवार से मिलकर लौटे RLP विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग से पूरी घटना का फीडबैक लिया और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने की बात कही.
मंगलवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार से भाद्रपद माह में जैसलमेर जिले के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव जी, नागौर जिले के खरनाल तथा अजमेर जिले के सुरसुरा में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज और हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में गोगाजी, सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर में गणेश जी के मेले सहित जन्माष्टमी के अवसर पर नाथद्वारा सहित अन्य स्थानों पर होने वाले उत्सवों व मेलों के आयोजनों को लेकर राज्य सरकार से विशेष मांग की. सांसद बेनीवाल ने उक्त मेलों में आने वाले सभी वाहनों से टोल टैक्स नहीं लेने की मांग उठाई. बेनीवाल ने कहा कि, ‘इन प्रमुख स्थलों पर न केवल राजस्थान बल्कि अन्य प्रदेशों के लोग भी आते हैं. ऐसे में चुनावी सभाओं व सरकारी कार्यक्रमों की तर्ज पर इन मेलों में भी जाने वाले सभी जातरुओं के वाहनों को भी टोल से मुक्त रखा जाए.’
यह भी पढ़े: डॉ किरोड़ी की जगह गोलमा देवी ने सुराणा पहुंच मृतक दलित छात्र के परिजनों को दी संवेदना व आर्थिक मदद
सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि, ‘जो वहां इन मेलों में आएं उनसे किसी भी प्रकार का टोल टैक्स ना लिया जाए.’ यही नहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे सरकार से मांग करते हुए कहा कि, ‘लोग पैदल व वाहनों से ऐसे स्थलो पर ढोल नंगाड़ों और वाहनों व डीजे के साथ भी जाते हैं. ऐसे में डीजे लगे वाहनों को कानून की आड़ में पुलिस व प्रशासन का कोई नुमाइंदा तंग नहीं करे. इसके लिए भी सरकार को आदेश जारी करने की जरूरत है.’ वहीं मंगलवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने आवास पर नियमित जनसुनवाई की. सांसद की जन सुनवाई में कुचामन क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोडास से लोरा का बास तक सड़क बनवाने, नारायणपुरा ग्राम पंचायत के बड़ागांव (कसारी ) में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाने, डीडवाना पंचायत समिति की निम्बी कला ग्राम पंचायत में स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा-कक्ष बनवाने व गांव में सीसी सड़क बनवाने, बालिया ग्राम पंचायत में स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल की मरम्मत आदि कार्य करवाने की स्थानीय लोगों ने मांग उठाई.
इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल की जनसुनवाई में नागौए पंचायत समिति के ग्राम श्यामसर से बीकानेर सीमा तक रास्ते का डामरीकरण करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल श्यामसर में कक्षा-कक्ष बनवाने, मुंडवा पंचायत समिति के खुड़खुड़ा खुर्द गांव में स्थित पानी की टंकी में पानी की सप्लाई जुड़वाने, नोखा चाँदवाता से गुर्जरों की ढाणी तक रास्ते का डामरीकरण करवाने सहित सड़क, विद्युतीकरण से जुड़ी कई समस्याएं आई. सांसद बेनीवाल ने जन सुनवाई में प्राप्त विकास कार्यो के प्रस्ताव पर स्वीकृति करवाने का आश्वासन दिया. वहीं कई समस्याओ के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया. यही नहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी आवास पर नियमित जन सुनवाई की.
यह भी पढ़े: केवल भाषणबाजी से नहीं होगा भारत No.1, करना होगा काम- मोदी के गढ़ में गरजे केजरीवाल
वहीं जालौर में दलित छात्र की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को जालोर जिले के सायला क्षेत्र के सुराणा गांव में भेज दिया. जहां विधायक पुखराज गर्ग ने दिवगंत मासूम इन्द्र कुमार मेघवाल के आवास पर जाकर दिवगंत आतम को पुष्पांजली अर्पित की और शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं उन्होंने आर एल पी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की तरफ से भी पीड़ित परिवार को न्याय की इस लड़ाई में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.