Politalks.News/Rajasthan. जालौर जिले के सुराणा गांव में मटकी से पानी पीने से गुस्साए स्कूल संचालक द्वारा बच्चे की पिटाई की हुई मौत पर के मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेता लगातार सुराणा गांव पहुंच रहे हैं. पूरे गांव में सियासी दिग्गजों का तांता सा लगा हुआ है. इसी बीच भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी सुराणा जाकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाकर उनका दुख बांटना चाहते थे, लेकिन जालौर प्रशासन ने किरोड़ी बाबा से वहां नहीं जाने का निवेदन किया और उन्हें वहां जाने से रोक दिया. इसके बाद सांसद डॉ किरोड़ी मीणा ने अपनी पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी को जालौर भेजा और इस तरह रोके जाने को लेकर एक बार फिर गहलोत सरकार आड़े हाथ लिया.
मृतक छात्र इंद्र कुमार के परिजनों को सांत्वना और आर्थिक सहायता देने जा रहे बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को प्रशासन द्वारा रोके जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉ किरोड़ी ने कहा कि, आज फिर गहलोत सरकार के व्यवहार से आहत हूं, बार बार मुझे जनता के बीच जाने से रोका जाता है, पुलिस अपराधियों की तरह व्यवहार करती हैं. गहलोत राज में ऐसा कौनसा कानून हैं जो एक जनप्रतिनिधि को प्रदेश में कहीं भी आने जाने से रोकता है. मैं जालोर जिले के सुराणा गांव में मृतक छात्र इन्द्र मेघवाल के परिजनों से मिलकर आर्थिक सहायता देना चाहता था लेकिन मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. क्यों रोका जा रहा है इसका कोई जवाब हर बार की तरह ना तो मुख्यमंत्री जी के पास हैं और ना उनके अधिकारियों के पास है. सांसद किरोड़ी मीणा ने आगे कहा कि अगर सरकार को लगता हैं कि मेरे शांतिपूर्वक कही भी आने जाने से व्यवस्था प्रभावित होती हैं तो ये मेरी चिंता नहीं है सरकार की है लेकिन इस प्रकार आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते.
यह भी पढ़े: केवल भाषणबाजी से नहीं होगा भारत No.1, करना होगा काम- मोदी के गढ़ में गरजे केजरीवाल
इससे पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जालौर जाने से रोके जाने और पत्नी गोलमा देवी को सुराणा गांव भेजे जाने की जानकारी शेयर करते हुए बाबा किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि मैं इन्द्र कुमार के परिवार से मुलाकात करने के लिए सुराणा जा रहा था, लेकिन रास्ते मे आला प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जिले में माहौल खराब होने का हवाला देकर जालौर नहीं आने का निवेदन किया. मेरे द्वारा प्रशासन को अवगत कराया कि मै सिर्फ आर्थिक सहायता देने जा रहा हूँ, लेकिन प्रशासन ने अपने किसी प्रतिनिधि को जालौर भेजने की बात कही. ऐसे में प्रशासन के निवेदन पर मैंने मेरी धर्मपत्नी पूर्व मंत्री गोलमा देवी जी को इन्द्र मेघवाल के शोक संतप्त परिवार से मिलने व मेरी ओर से आर्थिक सहायता देने के लिए जालौर भेज दिया है. मैं स्वयं जयपुर में रहकर इस मामले पर लड़ाई लड़ूँगा और जब तक परिवार की मांगे नही मानी जाती है, मैं चुप बैठने वाला नही हूँ.
यह भी पढ़े: सीएम पद की गरिमा के विपरीत गहलोत ने पैरामिलिट्री फोर्सेज का किया है अपमान, तत्काल मांगें माफी- राठौड़
वहीं बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को रोके जाने के लिए बाद बाबा किरोड़ी के निर्देश पर उनकी पत्नी और एक पूर्व मंत्री गोलमा देवी मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे सुराणा गांव पहुंचीं और मृतक छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दौरान पूर्व मंत्री रहीं गोलमा देवी ने बताया कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने पाली और जालोर की सीमा पर रोक दिया, इस कारण मैं यहां आई हूं. गोलमा देवी ने कहा कि सरकार को हमारी मांगें माननी होंगी. वहीं इस दौरान गोलमा देवी ने मृतक की मां को सांसद किरोड़ी की एक महीने की सैलरी यानी 1 लाख रुपए सहायता राशि के तौर पर दिए.