गहलोत का सिर्फ एक ही एजेंण्डा है भाजपा और संघ को बदनाम करना- वसुंधरा राजे का बड़ा बयान: बीवीजी रिश्वत कांड में एसीबी की एफआईआर में संघ प्रचारक निंबाराम का नाम आने का मामला, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर जोरदार निशाना, मैडम राजे ने कहा- अपनी विफलताओं को छुपाने व जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सरकारी एजेंसियों का किया जा रहा है बेजा इस्तेमाल, गहलोत सत्ता का कर रहे हैं दुरूपयोग, गहलोत का सिर्फ एक ही एजेंण्डा है – भाजपा और संघ को बदनाम करना,’
RELATED ARTICLES