गहलोत सरकार के मंत्री चांदना की ‘साफगोई’, बोले- ‘कांग्रेस को कांग्रेस ही है हराती, एकजुट होकर लड़ेंगे उपचुनाव और जीतेंगे’: राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान पर खेल मंत्री अशोक चांदना का बयान चर्चा में, चुनावों के दौरान गुटबाजी से होने वाले नुकसान की बात मानी खेल मंत्री अशोक चांदना ने, पीसीसी मुख्यालय में उपचुनावों की तैयारी को लेकर हुई बैठक से पहले बोले चांदना- ‘उपचुनावों में कांग्रेस एकजुट होकर लड़ी, जिसकी वजह से कांग्रेस को मिली जीत, एक कहावत है कि कांग्रेस को कांग्रेस ही है हरवाती, लेकिन पिछले उपचुनाव में सब एकजुट हुए और जीते, वल्लभनगर और धरियावद सीट पर भी कांग्रेस एकजुट लड़ेगी और जीतेगी, मंत्रियों के संगठन में काम करने की इच्छा जताने वाले प्रभारी अजय माकन के बयान पर अशोक चांदना ने कहा- ‘जैसा हाईकमान का होगा आदेश, वैसे ही करना चाहिए काम’, उपचुनाव से पहले ही खेल मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस में गुटबाजी की बात कर ली है स्वीकार, अब तक सभी कांग्रेस नेता एकजुटता का करते रहे हैं दावा, लेकिन खुलकर गुटबाजी की बात नहीं कही, चांदना के बयान को सीएम गहलोत और पायलट कैंप के बीच जारी खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है

गहलोत सरकार के मंत्री चांदना की 'साफगोई (FILE PHOTO)
गहलोत सरकार के मंत्री चांदना की 'साफगोई (FILE PHOTO)
Google search engine