कोरोना प्रबन्धन को लेकर लगातर नकारात्मक राजनीति कर रहे बीजेपी नेताओं पर मुख्यमंत्री गहलोत का पलटवार: कहा- कोरोना महामारी के दौर में नकारात्मक राजनीति से बाज आए बीजेपी, पिछले दिनों भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश में नकारात्मक राजनीति का बनाया है माहौल, भाजपा नेताओं के बयान हैं प्रदेश की राजनीति का स्तर गिराने वाले, इस वैश्विक महामारी के दौर में सरकार सभी तबकों को साथ लेकर कर रही है काम, लेकिन भाजपा नेताओं ने कोविड प्रबंधन और सरकार के भविष्य को लेकर की अनर्गल बयानबाजी, इस नकारात्मक राजनीति से जनता में विपक्ष के प्रति हूं रोष का माहौल

Ashok Gehlot 5826259 835x547 M1
Ashok Gehlot 5826259 835x547 M1
Google search engine