अशोक गहलोत के सलाहकार का पायलट पर कटाक्ष!, मायाराम के ट्वीट की सियासी हलकों जबरदस्त चर्चा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक मामलों के सलाहकार और पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अरविंद मायाराम ने विमान के पायलट और इनसे जुड़ी भर्ती को लेकर एक कार्टून किया है ट्वीट, मायाराम के ट्वीट की सियासी हलकों में जबर्दस्त चर्चा, मायाराम ने नाम लिए बिना मौजूदा सियासी हालात पर किया कटाक्ष अरविंद मायाराम द्वारा पोस्ट किए गए कार्टून को माना जा रहा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर कटाक्ष, मायाराम के ट्वीट पर कई यूजर्स के आ रहे हैं रिएक्शन, अरविंद मायाराम ने कार्टून के साथ लिखा है- शैतानी बुद्धि, कार्टून में हायरिंग पायलट्स लिखा है, तीन इंटरव्यू लेने वाले बैठे है और सामने एक व्यक्ति है जो पायलट की नौकरी के लिए आया है, कार्टून में पायलट बनने वाले व्यक्ति के लिए लिखा है- मेरे पास कोई उड़ान अनुभव या पायलट लाइसेंस नहीं है, मुझे कैसिल्ड फ्लाइट्स के लिए भर्ती कर लीजिए, सीएम गहलोत के सलाहकार अरविंद मायाराम का परिवार माना जाता है कांग्रेस विचारधारा का, अरविंद मायाराम की मां इंदिरा मायाराम 1998 से 2002 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहली सरकार में रही थी मंत्री, इंदिरा मायाराम सांगानेर से कांग्रेस की विधायक रहीं