राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी को बनाया प्रमुख चुनावी मुद्दा, इसे लेकर आज बारां में हुई कांग्रेस अध्यक्ष खरगे व मुख्यमंत्री गहलोत की सभा, इस दौरान ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर साधा जमकर निशाना, जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी पर है गुस्सा, लेकिन आप राजस्थान की जनता के साथ इसको लेकर क्यों कर रहे हो धोखा, वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री नहीं हैं, उनका खुद का मामला चल रहा है गड़बड़, लेकिन हम उस पर नहीं चाहते हैं कुछ कहना, केंद्र सरकार ने ईआरसीपी को लेकर जनता को दिया धोखा, राजस्थान की जनता के साथ हो रहा है धोखा, हमने राजस्थान की जनता के लिए कई ऐसी योजना बनाई, जिससे जनता को हो रहा है फायदा, लेकिन केंद्र सरकार राजस्थान की जनता के साथ कर रही है धोखा