अवैध बजरी खनन पर रोक लगाए गहलोत सरकार- मदन दिलावर: राजस्थान के अटरू कस्बे के पास 6 दिन पूर्व पार्वती नदी के किनारे अवैध बजरी खनन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, खनन के दौरान बजरी ढह जाने से हुई थी 4 लोगों की मौत, बजरी खनन से सहरिया परिवार के 4 सदस्यों की हुई मौत, पीड़ित परिवार के घर ढांढस बंधाने पहूंचे रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर, इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश, पीड़ित परिवार को पेंशन, पालनहार योजना, श्रमिक कार्ड, की सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश, वहीं एसडीम को मृतकों के परिवार के खाते में 1-1 लाख रुपए डलवाने के भी दिए निर्देश, साथ ही दिलावर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने की बात कही

30 1478451580 117584 Khaskhabar(1)
30 1478451580 117584 Khaskhabar(1)
Google search engine