सचिन पायलट के जन्मदिन 7 सितंबर से राजस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल

जिला प्रशासन, धर्म गुरूओं एवं धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए गठित कमेटी के साथ-साथ दर्शनार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना हो- सीएम गहलोत

Sachin Pilot Ashok Gehlot 3845418 835x547 M
Sachin Pilot Ashok Gehlot 3845418 835x547 M

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोराना संक्रमण के कारण आम लोगों के लिए बंद किए गए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च और मठ सहित सभी धार्मिक स्थलकुछ विशेष शर्तों के साथ आगामी 7 सितंबर से आमजन के लिए खुल जाएंगे. धार्मिक स्थलों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने सहित कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया. यह भी एक संयोग ही है कि 7 सितंबर को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट का जन्मदिन है. 7 सितंबर 1977 को पैदा हुए सचिन पायलट इस साल 43 वर्ष के हो जाएंगे.

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अक्सर यह देखने में आया है कि जहां-जहां भीड़ इकट्ठी होती है, वहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन, धर्म गुरूओं एवं धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए गठित कमेटी के साथ-साथ दर्शनार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने तथा अधिक भीड़ एकत्र नहीं करने सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना हो.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना प्रबंधन के लिए गहलोत सरकार की तारीफ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से अपील की कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां तक सम्भव हो पूजा, उपासना, प्रार्थना और नमाज घर पर रहकर ही की जाए ताकि धर्म स्थलों पर भीड़ नहीं जुटे. इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों की पालना सुनिश्चित करने के साथ समय-समय पर इन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज भी करना होगा. सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित जिलों के कलक्टर एवं एसपी बड़े धार्मिक स्थलों पर जाकर वहां व्यवस्थाएं देखेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्याप्त सुरक्षा उपाय हों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सही तरीके से की जाए.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारिश के मौसम एवं कोरोना संक्रमण को देखते हुए मिठाई की दुकानों, ठेले एवं थड़ियों पर किसी तरह की भीड़ नहीं लगने देने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी अनुपालना सुनिश्चित कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

यह भी पढ़ें: तिवाड़ी-मानवेंद्र सिंह की वापसी की अटकलें, वसुंधरा राजे की राजनीति को हाशिए पर लाने में जुटे कुछ नेता?

बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जिला स्तर पर जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि बड़े मन्दिरों में विशेष दिनों पर दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना होे. सीएम गहलोत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रसाद, फूलमाला, अन्य पूजा सामग्री ले जाने एवं घण्टी बजाने पर प्रतिबंध है. ऐसे में धार्मिक स्थल इसका पूरा ध्यान रखें. धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए बनी कमेटी/ट्रस्ट को वहां आने वाले दर्शनार्थियों को हेल्थ प्रोटोकॉल एवं कोरोना से बचाव के उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करवानी होगी.

Google search engine