खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे कर्मचारियों को गहलोत सरकार की सौगात, अब न छुट्टियां कटेंगी न वेतन: उच्च स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे राजकीय कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, प्रदेश की गहलोत सरकार ने उच्च स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दी बड़ी राहत, अब प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों कि न तो छुट्टियां कटेंगी और ना ही वेतन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कर्मचारियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए ऑन ड्यूटी भेजे जाने के प्रशासनिक प्रस्ताव को दी मंजूरी, राजस्थान आउट ऑफ द टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोर्ट्स मेडल विनर्स रूल्स, 2017 में हुआ संशोधन, इस संशोधन के बाद राजकीय कर्मचारी ऑन ड्यूटी खेल प्रतिस्पर्धाओं में ले सकेंगे, इसके साथ ही केन्द्र सरकार या किसी अन्य राज्य में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी जो राजस्थान के मूल निवासी को पदक जीतने पर पे प्रोटेक्ट करते हुए, समकक्ष पद पर राज्य में नियुक्ति दिए जाने के प्रशासनिक प्रस्ताव को भी गहलोत सरकार ने दी मंजूरी