असंतुष्टों को खुश करने के लिए गहलोत सरकार ने शुरू किया तबादला उद्योग- राठौड़ ने साधा निशाना: राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार को सभी सरकारी महकमों में लगे तबादलों पर प्रतिबंध को हटा दिया, जिसके बाद अब सभी सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के हो सकेंगे तबादले, वहीं गहलोत सरकार की इस कुटिलता पर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने साधा जोरदार निशाना, ट्रांसफर को उद्योग का नाम देते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में लिखा- राज्यसभा चुनाव के बीच सरकारी महकमों में स्थानांतरण से रोक हटाने के अचानक आए आदेश, राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने असंतुष्ट विधायकों को खुश करने का है तरीका, स्थानांतरण एक उद्योग है और रोक हटने से इस नए उद्योग में लगेंगे कई उद्यमी, जो लम्बे समय के बाद सत्ता का चखेंगे स्वाद,’ दरअसल भाजपा को राज्यसभा चुनाव के बीच तबादलों पर से रोक हटाने के गहलोत सरकार के निर्णय पर है आपत्ति, माना जा रहा है कि कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की नाराजगी दूर करने और उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए ही तबादलों पर से हटाया है प्रतिबंध

img 20220531 091314
img 20220531 091314

Leave a Reply