d3c60739 3ac7 490f 9dea 3fc7f2adda1d
d3c60739 3ac7 490f 9dea 3fc7f2adda1d

Beniwal made this demand to CM Gehlot: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बीते दिनों राजस्थान के कई जिलों में तूफानी बारिश और आंधी से हुई जान- माल की हानि को मध्य नजर रखते हुए प्रभावित परिवारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की. सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के एवज में मिलने वाली आर्थिक सहायता अत्यंत कम है. ऐसे में सरकार को सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट तलब कर विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की आवश्यकता है .

*डिस्कॉम एमडी को भी भेजा पत्र*
तूफानी बारिश व आंधी से विद्युत तंत्र को हुए भारी नुकसान तथा प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर नागौर जिले में उपभोक्ताओं और किसानों को समय पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक बजट व विद्युत सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. सांसद बेनीवाल ने डिस्कॉम एमडी को लिखे पत्र में बताया कि इस प्राकृतिक आपदा की वजह से नागौर जिले में दस हज़ार से अधिक विद्युत पोल, एक दर्जन से अधिक विद्युत सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफार्मर तथा जिले के गांवो व शहरों में तीन सौ से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, सांसद बेनीवाल ने डिस्कॉम एमडी से अभियंताओं और ठेकेदारों तथा कार्यरत निजी कंपनियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने हेतु किए जाने वाले कार्य को जल्द करवाने हेतु निर्देश जारी करने के लिए भी कहा.

सांसद बेनीवाल ने कहा की प्राकृतिक आपदा ने लोगों का जन- जीवन प्रभावित कर दिया, टीन शेड और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. ऐसे में जिला प्रशासन को तत्परता के साथ सरकार से मिलने वाली सहायता राशि जारी करने की जरूरत है. सांसद बेनीवाल ने इस संबंध में राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से भी फ़ोन पर बात बजी की.

Leave a Reply