Press conference of Jaskaur Meena and Diya Kumari: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में सियासत और सियासी बयानबाजी का दौर इन दिनों प्रदेश में चरम पर है. प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के नेता इन दिनों सत्ता पक्ष कांग्रेस पर प्रहार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है. आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दिया कुमारी और सांसद जसकौर मीणा ने प्रेसवार्ता को संबोधित कर कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किया.
*प्रदेश में महिलाएं कहीं भी नहीं है सुरक्षित*
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की आज फिर से राजस्थान को शर्मसार होना पड़ा है. डूंगरपुर में छह बच्चियां से एक साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिसमें प्रिंसिपल लगातार बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर रहा है, जिस तरह से प्रिंसिपल को अरेस्ट कर सस्पेंड किया और राजस्थान में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. अभी हाल ही में बालोतरा में एक महिला को जिंदा जलाया गया राजस्थान के किसी भी हिस्से की बात करते हैं तो वहां पर दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में महिलाएं, बच्चियां स्कूलों, एंबुलेंस, सड़कों पर कहीं भी सुरक्षित नहीं है, अस्पतालों में और यहां तक कि घर में भी सुरक्षित नहीं है.
*राजस्थान के लॉ एंड ऑर्डर में क्या हो रहा है*
सांसद दिया कुमारी ने कहा की आज महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर वन है, बलात्कार के मामलों में भी नंबर वन है, महिलाओं और बच्चियों के प्रति जिस तरह से गहलोत सरकार लापरवाही बरत रही है वह बहुत ही निंदनीय है. आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है लेकिन वहां के अधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
*कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई से जनता को हो रहा है नुकसान*
सांसद दिया कुमारी ने कहा की किसी प्रिंसिपल की इतनी हिम्मत नहीं हो सकती है. इसमें निश्चित ही उसको किसी बड़े अधिकारी या नेता का संरक्षण है. आज राजस्थान में कांग्रेस सरकार को किसी का भी डर नहीं है, विधायक कांग्रेस के चाहे हारे हुए हो चाहे जीते हुए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जिलों में मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं. कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई से राजस्थान की जनता को नुकसान हो रहा है और मुख्यमंत्री गहलोत राहत की बात कर रहे हैं जो जनता को राहत होनी चाहिए थी उसका तो हाल बेहाल है और जब चुनाव नजदीक आए तो मुख्यमंत्री गहलोत झूठी रेवड़ी बांटने में लगे हैं.
*गहलोत सरकार की किसी प्रकार की नहीं है नीति*
सांसद दिया कुमारी ने आगे कहा की राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती जा रही है उस पर सरकार की किसी प्रकार की नीति नहीं है. एनसीआरबी की जब भी रिपोर्ट आती है तो राजस्थान के यह आंकड़े बड़े हुए होते हैं. आज राजस्थान महिला अत्याचार, दलित अत्याचार के मामलों में हर बार हम नंबर वन पर रहते हैं.
*राजस्थान में महिलाएं नहीं है सुरक्षित*
सांसद दिया कुमारी ने कहा की वर्ष 2018 में राजस्थान की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है बड़े शर्म की बात है मैं स्वयं महिला हूं और सभी महिला बहनों से यही कहना चाहती हूं कि जहां देश आईटी या अन्य सभी क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है वहीं उसके विपरीत राजस्थान की दुर्दशा और बद से बदतर होती जा रही है. आज राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, महिलाएं जब एफआईआर दर्ज कराने जाती हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती यह बहुत ही शर्म की बात है. पिछले साढ़े चार साल से हमारे सामने केवल एक पिक्चर चल रही है, कुर्सी का खेल, कुर्सी एक है और दावेदार दो जनता को भूल गए, कुर्सी की लड़ाई में लगे हुए हैं.
*अपराधियों में विश्वास आमजन में भय है*
सांसद जसकौर मीणा ने कहा की आज हम सबको महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर एक मुहिम चलानी चाहिए डूंगरपुर में हुई घटना के आरोपी प्रिंसिपल को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए राजस्थान में 2022 में 7093 दुष्कर्म के मामले सामने आए बाकी ऐसे कितने मामले होंगे जो रिकॉर्डेड नहीं है. लेकिन किसी भी अपराधी के ऊपर कानून का डंडा नहीं चला इस कारण अपराधी निर्भीक और निडर होकर होकर दुष्कर्म की घटनाएं करते हैं आज राजस्थान का आलम है अपराधियों में विश्वास आमजन में भय है.
*सरकार की ऐसी अकर्मण्यता महिलाओं के प्रति कभी नहीं देखी*
सांसद जसकौर मीणा ने आगे कहा की अभी हाल ही में हुई बालोतरा की घटना आश्चर्यजनक है, महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया और एफ़आइआर करने से भी रोका गया, पीड़िता का इलाज भी वहां नहीं हुआ जोधपुर रेफर करना पड़ा, इससे ज्यादा प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की अकर्मण्यता महिलाओं के प्रति कभी नहीं देखी है, जो बहुत ही चिंताजनक और निंदनीय है.
*खेत को खा रही है तो खेत की कैसे रक्षा होगी*
सांसद जसकौर मीणा ने कहा की इस महिला विरोधी सरकार की मंत्री के बेटे भी दुष्कर्म करने वाले हैं, इनको तुरंत जमानत और संरक्षण मिल जाता है. ऐसी परिस्थिति में जब बाड़ ही खेत को खा रही है तो खेत की कैसे रक्षा होगी यही स्थिति आज राजस्थान में कांग्रेस सरकार की है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरीके से चिंतित होते हैं. वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार महिलाओं के अत्याचार और उत्पीड़न को देखकर आंख बंद करके बैठी है इसलिए हमारी यह निंदा समाज के हर वर्ग तक पहुंचनी चाहिए ताकि महिलाएं सुरक्षित हो सके.