राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक से विधायक सचिन पायलट 11 जून को आएंगे दौसा, सचिन पायलट 11 जून को अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, दौसा के गुर्जर छात्रावास में स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति का भी करेंगे अनावरण, पायलट खेमे के दौसा से विधायक व गहलोत सरकार में मंत्री मुरारीलाल मीणा जुटे तैयारियों में, बांदीकुई विधायक गजराज खटाणा भी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मुरारीलाल मीणा का दे रहे साथ, कार्यक्रम की रुप रेखा बनाने के लिए आज गुर्जर छात्रावास में आयोजित बैठक में शामिल हुए दोनों नेता, बीते काफी समय से सियासी गलियारों में है पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चा, 11 जून को पायलट द्वारा नई पार्टी के ऐलान की है चर्चा, ऐसे में आज पायलट खेमें के दोनों विधायकों खटाना व मुरारी लाल मीणा से पत्रकारों ने किए पायलट द्वारा 11 जून नई पार्टी के ऐलान पर सवाल, इस सवाल पर खटाना ने कहा- यह सब बातें है कपोल कल्पि, ऐसा नहीं है कुछ भी, वहीं मंत्री मुरारीलाल मीणा ने पत्रकारों के नई पार्टी के ऐलान के सवाल पर साधी चुप्पी, कहा- अभी केवल पुण्यतिथि ओर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की करूंगा बात