कोरोना को लेकर गहलोत सरकार ने देर रात जारी की नई गाइडलाइन, 5 और जिलों में नाइट कर्फ्यू, पढ़ें पूरी…

1 दिसंबर से होगी लागू नई गाइडलाइन, सरकार ने जिला कलेक्टर को दिया फ्री हैंड, प्रदेश में अब अगले साल 2021 में ही खुलेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग, प्रदेश में रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 2581 मिले नए कोरोना संक्रमित, वहीं 18 लोगों की हुईं मौत

Jaipur Lockdown
Jaipur Lockdown

Politalks.News/Rajasthan/Corona. प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने 31 दिसम्बर तक के लिए कोरोना की नई संशोधित गाइडलाइन रविवार देर रात जारी कर दी है. जिसमें सबसे अहम आदेश यह है कि अब 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में दोबारा से गहलोत सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा पांच और नए जिलों नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. बता दें, इससे पहले कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू पहले ही लगा दिया गया था.

उक्त सभी 13 जिलों में जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा. इसी प्रकार शाम को 7:00 बजे तक बाजार, कार्यस्थल और वाणिज्यिक परिसर बंद करने के आदेश भी 31 दिसम्बर तक यथावत रहेंगे. केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति दी जाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा गठित टीमों द्वारा घर-घर निगरानी की जाएगी.

सरकार के जारी आदेश के अनुसार, राज्‍य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 दिसंबर तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे. वहीं सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और इस तरह के भीड़ भाड़ वाले स्‍थान बंद रहेंगे. इसके साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और बड़े आयोजन 31 दिसंबर तक नहीं होंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो स्कूल और कॉलेज खुलने सहित सभी उक्त कार्य नए साल 2021 में ही हो पाएंगे.

यह भी पढ़ें: किसान यूनियन की दो टूक- बुराड़ी कभी नहीं जाएंगे, बिना शर्त बात करे सरकार तो वार्ता को तैयार

नई गाइडलाइन की मुख्य बातें निम्न प्रकार है

  • कन्टेनमेंट जोन में आवश्यकतानुसार सघन सम्पर्क ट्रेसिंग, घर- घर निगरानी तथा आवश्यतानुसार अन्य आवश्यक चिकित्सकीय गतिविधियां अमल में लायी जायेंगी.
  • ऐसे व्यक्ति जो कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं, उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची बनाई जाकर उनकी ट्रैकिंग, पहचान एवं उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जायेगा. कोविड पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी लोगों में से कम-से-कम 80 प्रतिशत की 72 घंटे में पहचान की जाएगी.
  • कोविड-19 रोगियों को उप सुविधा स्थलों पर/उनके घरों में (गाइडलाइन की पालना की शर्त पर) तुरन्त आईसोलेट किया जावेगा.
  • चिकित्सा विभाग हर दिन सभी पॉजिटिव मामलों की सूची (पता एवं मोबाइल विवरण के साथ) संबंधित थानाधिकारी के साथ बीट कांस्टेबल द्वारा निगरानी प्रयोजन हेतु साझा करेंगे. बीट कांस्टेबल सकारात्मक मामलों की निगरानी के लिए RajCovidInfo ऐप डाउनलोड करेगा. वह यह सुनिश्चित करने के लिए कि मरीज घर पर ही रहता है तीन दिन में कम से कम एक बार रोगी के घर का दौरा करेगा और रोगी के मोबाइल फोन पर RajCovidinfo ऐप भी डाउनलोड करायेगा).
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कोविड क्वारेटाईन ट्रैकिंग अलर्ट सिस्टम (QTAS) और मरीज को कॉल करने के लिए 181 सेवा के उपयोग के बारे में आवश्यक आदेश जारी करेगा.
  • इन्फ्ल्यू एंजा लाइक इलनेस एवं सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी इलनेस मामलों के लिए निगरानी (सर्विलेंस) स्वास्थ्य सुविधाओं या आउटरीच मोबाइल इकाइयों या बफर जोन में स्थित बुखार क्लीनिक के माध्यम से की जावे.
  • निर्धारित कंटेनमेंट में सख्ती से पालना करवाने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम/नगरपालिका अधिकारियों की होगी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करेंगे.
  • संबंधित जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अन्तर्गत निरोधात्मक आदेश जारी किये जायेंगे. कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.

2581 मिले नए कोरोना संक्रमित, वहीं 18 लोगों की हुईं मौत

रविवार शाम 6 बजे आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में पिछले 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 2,581 नये मामले सामने आये हैं. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,65,386 हो गई है. विभाग के अधिकारियों के अनुसार कि रविवार की शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,292 हो गयी है.

बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में अब तक जयपुर में 430, जोधपुर में 234, अजमेर में 184, बीकानेर में 161, कोटा में 135, भरतपुर में 104, उदयपुर में 93, और पाली में 89 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं. वहीं राज्य में अब तक कुल 2,34,336 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 2,581 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,65,386 हो गयी जिनमें से 28,758 रोगी उपचाराधीन हैं. बीते 24 घण्टों में सामने आए नए मामलों में जयपुर में 555, जोधपुर में 395, कोटा में 211, अजमेर में 164, अलवर में 126, उदयपुर में 101, गंगानगर में 100, भरतपुर में 99, नागौर में 98 नये संक्रमित शामिल हैं.

Google search engine