कोरोनाकाल में माननीयों पर मेहरबान गहलोत सरकार: कोरोनाकाल में जहां आम आदमी बेरोजगारी और वेतन कटौती से है परेशान, वहीं विधायकों को गहलोत सरकार दे रही दीवाली का ईनाम, कोरोनाकाल में बढ़ा विधायकों का मकान किराया भत्ता, अब 30 हजार की जगह 50 हजार प्रतिमाह बढ़ाया किराया भत्ता, लंबे समय से विधायक कर रहे थे इसकी मांग, गहलोत सरकार ने कर दिया आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, हर महीने मुंह फाड़े आ रहे बिजली के बिलों से परेशान आम आदमी सोच रहा यही बात, शायद माननीयों की सुख सुविधा में वृद्धि के लिए ही बढ़ाए गए हैं बिजली के दाम, क्या इसके खिलाफ भी खत्म हो चुका बीजेपी रूपी विपक्ष उठाएगा मांग?, क्या सचिन पायलट गुट उठाएगा गरीबों की आवाज?, क्या डॉ किरोडी लाल मीणा बैठेंगे धरने पर? और क्या हनुमान बेनीवाल करेंगे सरकार के खिलाफ आंदोलन? क्या गरीब के बच्चों को दीवाली मनाने का कोई हक नहीं, कोरोनाकाल में घटेंगे आम आदमी के लिए बिजली के दाम? पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर क्या दी जाएगी आम आदमी को थोड़ी राहत?