REET को लेकर गहलोत सरकार बड़ा फैसला, रोडवेज के साथ निजी बसों में फ्री सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी: 26 सितंबर को राजस्थान में REET परीक्षा का आयोजन, सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, परीक्षार्थियों को बस में सफर करने का नहीं देना पड़ेगा पैसा, रोडवेज के साथ निजी बसों में भी मुफ्त सफर करेंगे अभ्यर्थी, ACS परिवहन अभय कुमार को फैसले को क्रियान्वित करने के दिए निर्देश, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास ने दी इस फैसले की जानकारी, सीएम गहलोत ने कहा- ‘राजनीतिक रैलियों में भी निजी बसों को किया जाता है हायर, वैसे ही REET के लिए भी परिवहन विभाग करे योजना तैयार, लेकिन किसी भी परीक्षार्थी के जेब से नहीं लगना चाहिए पैसा’

REET अभ्यर्थियों के लिए गहलोत सरकार बड़ा फैसला
REET अभ्यर्थियों के लिए गहलोत सरकार बड़ा फैसला

Leave a Reply