प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषित हुई कार्यकारिणी में गहलोत गुट का पलड़ा रहा भारी, हालांकि सचिन पायलट गुट को भी दिया गया सम्मान, लेकिन फिर भी 7 प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षों को देखकर लगता है गहलोत गुट रहा हावी, वहीं महासचिवों में किया गया बैलेंसिंग तो सचिवों की लिस्ट में फिर गहलोत गुट को मिली ज्यादा तवज्जो, हालांकि अभी कहना होगा जल्दबाज़ी लेकिन प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रीमंडल विस्तार में भी सचिन पायलट को दिया जाएगा केवल सांत्वना पुरस्कार ही
RELATED ARTICLES