गहलोत मंत्रिमंडल के मंत्रियों को कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच जाना चाहिए हेलमेट पहनकर- राठौड़ का बड़ा तंज: गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर गरमाई हुई है सियासत, धारीवाल के बयान पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने ली चुटकी, कहा- ‘मेरे मित्र यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जी के साहस को करता हूं सलाम, जिन्होंने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के बहाने कांग्रेस हाईकमान को सुनाई खरी-खोटी, गहलोत मंत्रिमंडल में अंतर्विरोध है चरम पर और अब मंत्रियों को पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच हेलमेट पहन कर जाना चाहिए बाहर, क्योंकि न जाने कब क्या हो जाए,’ दरअसल कांग्रेस में दो बार हारे नेताओं को तीसरी बार टिकट नहीं देने के फार्मूले को लेकर धारीवाल ने उठाए थे सवाल, धारीवाल ने कहा था- संगठन स्तर पर फैसले करने वाले ही उस पर कायम नहीं रहे तो फिर वो हमसे क्या उम्मीद करे? पहले भी पाबंदी लगाई थी कि 2 बार के हारे व्यक्ति को तीसरी बार नहीं देंगे टिकट, लेकिन बीकानेर की बारी आई तो बीडी कल्लाजी जो दो बार हारे हुए थे उन्हें तीसरी बार दे दिया टिकट, फिर उन्हें क्यो दे दिया?