‘गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार में फंसा सियासी पेंच, लग सकते हैं 4-5 महीने’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: मंत्रिमंडल में जगह पाने की आस लगाए बैठे विधायकों को करना पड़ सकता है कुछ महीनों के इंतजार, न तो कांग्रेस आलाकमान और न ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं अभी हो मंत्रिमंडल का विस्तार, आलाकमान चाहता है पहले नवनियुक्त प्रभारी अजय माकन कर लें सभी संभागों का दौरा और ले लें कार्यकर्ताओं का फीडबैक, वहीं सीएम गहलोत चाहते हैं स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों के बाद हो मंत्रिमंडल विस्तार, नगर निकाय और पंचायत चुनाव तक काम का अवसर देकर परखा जाए बागी विधायकों की विश्वनीयता को, लेकिन सचिन पायलट तत्काल चाहते हैं अपने समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दिलाना, इसके लिए पायलट ने मंगलवार को की तीन सदस्यीय कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अहमद पटेल से मुलाकात भी, पायलट ने पटेल से की जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार करवाने को लेकर की चर्चा