‘राजस्थान विधानसभा में गूंजा गैंगस्टर पपला गुर्जर का नाम’ बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़- कांग्रेस के केवल 19 विधायकों को ढूंढने के लिए एसओजी की टीम ने राजस्थान से लेकर मानेसर और दूसरे राज्यों का सफर कर लिया तय लेकिन पपला गुर्जर तो आज तक गायब है, उसे पकड़ने में इतनी मेहनत लगाई होती तो कुछ और ही नजारा होता, बहरोड़ थाने की हवालात से ताबड़तोड़ फायरिंग करके पपला गुर्जर को छुड़ा ले गए थे उसके साथी, तीन साल पहले भी कोर्ट से पेशी के दौरान भी फरार हो गया था पपला, हरियाणा का मोस्ट वांटेड है गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर

Pjimage (91)
Pjimage (91)
Google search engine