गांधी है अतीत भी और भविष्य भी- कंगना के बापू को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस का पलटवार: अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आई अब कांग्रेस के निशाने पर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कंगना ने बताया था सत्ता का भूखा, अब कंगना के इस बयान पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी और कंगना पर निशाना, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कंगना रनौत के विवादित बयान की एक न्यूज़ पोस्ट कर साधा कंगना पर निशाना, सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा- ‘भाजपा द्वारा अपनी कठपुतलियों के माध्यम से ‘गांधी जी’ की विचारधारा की हत्या का प्रयास न अतीत में सफल हुआ, न ही कभी होगा भविष्य में सफल, गांधी अतीत भी हैं और भविष्य भी’, इससे पहले मंगलवार को कंगना ने दिया था बयान- ‘जो लोग स्वतंत्रता के लिए लड़े उन्हें उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया जिनमें हिम्मत नहीं था न ही खून में उबाल, वे थे सत्ता के भूखे और चालाक, ये वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हें थप्पड़ मारे तो उसके आगे एक और झापड़ के लिए दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी…’

गांधी है अतीत भी और भविष्य भी
गांधी है अतीत भी और भविष्य भी

Leave a Reply