केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर साधा गहलोत सरकार पर निशाना, मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा- गहलोत सरकार है महाघोटालों की सरकार, 20 हज़ार करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले के बाद अब 66 हज़ार करोड़ का खनन घोटाला, सीएम गहलोत जनता के दरबार में जवाबदेही है आपकी, आपने क्यों राज्य में बुनियादी सुविधाओं को नजरंदाज कर सिर्फ घोटालेबाजों का दिया साथ? जनता को जानने का हक़ है, जनता मांगती है जवाब