विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने गुरुवार को जारी किया नोटिस, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर गजेंद्र सिंह शेखावत के वाॅयस सैंपल लेने की मांगी थी इजाजत, वही इसी याचिका पर वेकेशन जज जस्टिस चंद्र कुमार सोनगरा की अदालत ने जारी किया है नोटिस, याद दिला दें ACB ने गजेंद्र सिंह के वॉयस सैंपल लेने के लिए पहले ट्रायल कोर्ट में दायर की थी याचिका, जिसे कर दिया गया था खारिज, जिसके बाद एसीबी ने खटखटाया एडीजे कोर्ट का दरवाजा और यहां ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए दायर की थी रिवीजन याचिका, वही जानकारों के अनुसार, इस नोटिस का मतलब ये नहीं है कि उनके लिए जाएंगे वॉयस सैंपल, इस नोटिस पर गजेंद्र सिंह शेखावत को देना होगा 4 सप्ताह में कोर्ट में जवाब