जोधपुर से जयपुर तक पायलट के स्वागत में बिछे पलक-पावड़े, स्वागत में उमड़ रहा जनसैलाब: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जोधपुर से लौट रहे हैं जयपुर, जोधपुर से जयपुर तक जगह-जगह हो रहा है जबरदस्त स्वागत, जोधपुर सर्किट हाउस, पाली के सोजत, अजमेर मसूदा और किशनगढ़ में पायलट के स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता, कई घंटों तक स्वागत के लिए इंतजार में डटे रहे कार्यकर्ता, एक कार्यकर्ता ने कहा- ‘बिना पद के इतना प्यार तो मिलता है असली जननायक को’, इससे पहले पायलट ने जोधपुर सर्किट हाउस में जोधपुर के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, वहीं खीचड़ों की ढाणी में किया था पौधरोपण, इस दौरान पायलट ने कार्यकर्ताओं को कहा- ‘ मैं लगा रहा हूं यह पौधा आपको इसकी जड़ें करनी है मजबूत’, पायलट के इस बयान के निकाले जा रहे सियासी मायने, मंत्रिमंडल पुनर्गठन की कवायद के बीच पायलट का ये शक्ति प्रदर्शन जोधपुर और जयपुर से लेकर दिल्ली तक बना हुआ है चर्चा का विषय

जोधपुर से जयपुर तक पायलट ही पायलट
जोधपुर से जयपुर तक पायलट ही पायलट

Leave a Reply