जलालत भरे मंत्रीपद से मुझे करो मुक्त, कुलदीप रांका को दे दो सभी विभागों का चार्ज- चांदना का बड़ा बयान: राजस्थान की गहलोत सरकार में एक के बाद एक विधायक और मंत्रियों द्वारा ब्यूरोक्रेसी पर बड़े हमले जारी, हाल ही में गणेश घोघरा, राजेन्द्र बिधूड़ी, धीरज गुर्जर और संयम लोढ़ा के ब्यूरोक्रेसी को लेकर बड़े बयान आ चुके हैं सामने, अब इसी कड़ी में जुड़ा एक और युवा नेता का नाम, गहलोत सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना ने दिया बड़ा बयान, वो भी सीधे मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव के खिलाफ दिया बड़ा बयान, ट्वीट कर सीएम गहलोत को लिखा- माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे है व्यक्तिगत अनुरोध, की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर, मेरे सभी विभागों का चार्ज दे दिया जाए श्री कुलदीप रांका जी को, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के हैं मंत्री, धन्यवाद,’ अब चांदना के इस ट्वीट को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलकों में हो रही जबरदस्त चर्चा

img 20220526 wa0203
img 20220526 wa0203

Leave a Reply