हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का स्थापना दिवस कल, प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे आयोजित

प्रदेश का इकलौती राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, पार्टी के बैनर में एक सांसद, तीन विधायक और एक जिला परिषद सदस्य मौजूद, पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल बीकानेर संभाग मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में होंगे शामिल

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का स्थापना दिवस गुरुवार को प्रदेशभर में मनाया जाएगा. पार्टी की स्थापना दिवस को दो साल पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेशभर में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव से ऐन वक्त पहले 29 अक्टूबर को जयपुर में विशाल रैली का आयोजन करके नागौर से वर्तमान सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी स्वयं की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया था. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कल बीकानेर संभाग मुख्यालय पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

सांसद बेनीवाल गुरुवार को दोपहर एक बजे दिल्ली से हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचेगे जहां कार्यकर्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. उसके बाद बेनीवाल सीधे कार्यक्रम में पहुंचेगे.

यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में पेपरलैस सिस्टम होगा लागू, ई-पेन्शन व ई-लेखा प्रणाली का सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन

आरएलपी राजस्थान की एकमात्र मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टी है. राष्ट्रीय लोकतांतिक पार्टी को मिले मत के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का दर्जा मिला. पार्टी को ‘बोतल’ का चिन्ह पार्टी के लिए आरक्षित हुआ. पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर नागौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

पहले ही चुनाव में 57 सीटों पर खड़े किए थे प्रत्याशी

अपने पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में 57 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे जिनमें से बेनीवाल सहित तीन जीतकर विधानसभा में पहुंचे. पहले ही चुनाव में पार्टी ने 9 लाख से अधिक मत प्राप्त किए. बाद में 2019 में हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद बन गए और रिक्त हुई खींवसर सीट पर उनके भाई नारायण बेनीवाल जीतकर विधायक बने. मौजूदा समय में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर एक सांसद सहित मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, जोधपुर जिले के भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग और खींवसर से नारायण बेनीवाल विधायक हैं. जोधपुर जिले में एक जिला परिषद सदस्य भी निर्वाचित है.

Leave a Reply