बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म, 55 फीसदी हुआ मतदान, उम्मीद से काफी कम हुई वोटिंग

48 विधानसभा क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक वोटिंग, संदेश में सबसे कम रहा मतदान प्रतिशत, मुंगेर जिले में 44 फीसद से भी कम रही वोटिंग, 16 जिलों की 71 सीटों पर हुआ था मतदान

Bihar Elections 1st Phase
Bihar Elections 1st Phase

Politalks.News/Bihar. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर हो रहा मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के अंतिम मतदान प्रतिशत के अनुसार कुल 55 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ है. 48 विधानसभा क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है. वैसे देखा जाए तो माहौल के अनुसार उम्मीद से काफी कम वोटिंग हुई है. कोरोना संकट को देखते हुए मतदान कम रहा है. पिछली बार हुई 56.23 फीसदी के मुकाबले थोड़ा कम है. धोरैया में सबसे अधिक 62.5 फीसदी वोट पड़े हैं जबकि सबसे कम वोटिंग वाली सीट संदेश रही जहां 43.8 फीसदी वोटिंग हुई.

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

बिहार के जमुई जिले में सबसे अधिक 57.41 प्रतिशत वोट पड़े हैं तो सबसे कम वोटिंग वाला जिला मुंगेर (43.64) रहा है. उक्त 71 में से चार सीटों पर मतदान 3 बजे ख़त्म हो गया था. 26 सीटों पर शाम 4 बजे, पांच सीटों पर शाम 5 बजे और शेष बची 36 सीटों पर शाम 6 तक मतदान हुआ है.

जिन जिलों में मतदान हो रहा है, वे हैं – भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई. इन 71 विधानसभा सीटों पर कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने तेजस्वी को बताया ‘जंगलराज का युवराज’, बोले- छट गया ‘लालटेन’ का अंधेरा

पहले चरण के मतदान में दो करोड़ 14 लाख 6096 मतदाताओं ने भाग लिया जिनमें से 11,276,396 पुरुष और 101,29101 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 599 है. सबसे ज्यादा 42 सीटों पर राजद, 41 पर लोजपा और 40 पर रालोसपा चुनाव लड़ रही है. भाजपा 29 पर और उसकी सहयोगी जदयू 35 सीटों पर मैदान में है. 22 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हैं.

उक्त 71 सीटों पर ये रहा वोटिंग प्रतिशत

धोरैया – 62.5
बनका – 60.97
कटोरिया – 60.84
टिकरी – 60.7
चकाई – 60.3
रामगंज – 60
बेलागंज – 59.8
भभुआ – 59.5
बोध गया – 59.41
झाझा – 58.92
गुरूआ – 58.9
इमामगंज – 58.12
शेरघाटी – 58
जमुई – 57.59
नबीनगर – 57.14
अमरपुर – 57
बेलहर – 56.98
गोबिंदपुर – 56.6
शेखपुरा – 56.22
घोसई – 56.05
नवाडा – 56
बक्सर – 55.81
सुराजगरह – 55.8
बरबिगहा – 55.66
लखीसराय – 55.1
वजीरगंज – 55
अरवल – 54.87
मखंदमपुर – 54.75
सुलतानगंज – 54.3
बरहमपुर – 54.3
रायपुर – 54.2
कहालगांव – 54.1
चैनपुर – 54
गोह – 54
रफीगंज – 54
गया टाउन – 54
अतरई – 54
कारघर – 53.38
बिकरम – 53.33
मसरूई – 53
पालीगंज – 53
सिकंदरा – 52.95
कुरथा – 52.8
बाराचट्टी – 52.73
दुमरोन – 52.1
बारथ – 52.02
ओबरा – 52
कुंटुम्बा – 52
मोहनिया – 51.5
जेहनाबाद – 51.4
वारासलीगंज – 51.3
देहरी – 51.09
मोकामा – 51
सासाराम – 50.5
बरहारा – 50
राजुली – 49.77
चेनारी – 49.7
डिनारा – 49.1
जगदीशपुर – 48.7
अराह – 48.6
हिसुआ – 48.53
अगिओन – 48.4
ओरंगाबाद – 48.4
तारई – 48.1
मुंगेर – 47.8
तारापुर – 47
जमलपुर – 46.64
शाहपुर – 46.6
नोखा – 46.1
काराकट – 46
संदेश – 43.8

Leave a Reply