राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की अपील, राजे ने ट्वीट कर लिखा- ‘ग्रामीण क्षेत्रों में रबी की फसल के लिए चल रहा है पिलाई का दौर, इसके लिए किसानों को थ्री फेज बिजली सप्लाई की होती है आवश्यकता, परंतु उनको सिर्फ़ 4 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है, वो भी रात में, इस वजह से किसानों को मजबूरी में रात की भीषण ठण्ड में खेतों में करना पड़ रहा है काम, इतना ही नहीं, ऐसे समय में विजिलेंस भी वीसीआर भरने पर एक्टिव है, प्रदेश में मनमाने तरीके से वीसीआर भरी जा रही है और इसका खामियाजा गरीब किसान को भुगतना पड़ रहा है, मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि किसानों की पीड़ा को समझते हुए दिन में ही उपलब्ध कराएं थ्री फेज बिजली, और साथ ही, मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों की वीसीआर भरना बंद करें

राजे ने प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की अपील
राजे ने प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की अपील

Leave a Reply