सचिन पायलट के बैलगाड़ी की सवारी के बाद डोटासरा की ऊंटगाड़ी सवारी बनी चर्चा का विषय: किसान आंदोलन के समर्थन में जारी कांग्रेस के किसान सम्मेलन के दौरान जमवारामगढ़ में दिखा रोचक नजारा, कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा ऊंटगाड़ी की सवारी करना बना चर्चा का विषय, हाल ही में दो दिवसीय टोंक दौरे के पहले दिन सचिन पायलट ने की थी बैलगाड़ी की सवारी, अब पायलट समर्थकों ने डोटासरा पर लगाया नकल करने का आरोप, समर्थक बोले- पहले सचिन पायलट साहब बैठे बैलगाड़ी पर तो इस पर डोटासरा ने भी नकल करते हुए की ऊंटगाड़ी की सवारी, काले कानूनों के विरोध में जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा के नेतृत्व में किसान सम्मेलन का किया गया था आयोजन

डोटासरा की ऊंटगाड़ी सवारी बनी चर्चा का विषय
डोटासरा की ऊंटगाड़ी सवारी बनी चर्चा का विषय
Google search engine