101 की उम्र में इस पूर्व सीएम का हुआ निधन, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

केरल के दिग्गज कम्युनिस्ट नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का हुआ निधन, 101 वर्षीय थे वी.एस. अच्युतानंदन, लंबे समय से चल रहा था इलाज, अच्युतानंदन माकपा के संस्थापक सदस्य भी थे, वही उनके निधन पर माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने कहा- अच्युतानंदन मजदूरों के अधिकार, भूमि सुधार व सामाजिक न्याय के लिए हमेशा काम करते रहे, गोविंदन ने पत्रकारों को बताया कि अच्युतानंदन का निधन यहां एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां वह करीब एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद से उपचार करा रहे थे

Google search engine