नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने संसद में किसानों का उठाया मुद्दा, किसान कर्ज माफ़ी को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, पीएम मोदी से माँग करते हुए सांसद बेनीवाल ने राजस्थान सहित देश भर के किसानों का सम्पूर्ण कृषि कर्ज माफ करने की मांग की, सांसद हनुमान बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया- मैं लोक सभा में लगातार किसान कर्ज माफी की मांग उठा रहा हूं, आज भी किसानों पर बकाया कृषि कर्ज व कृषि कर्ज माफ करने की योजना पर मेरा सवाल सूचीबद्ध था और किसान हितों के संरक्षण का झूठा दावा करने वाली BJP सरकार ने आज फिर लोक सभा में मेरे सवाल के जवाब में राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में किसानों पर बकाया कृषि माफ करने से इनकार कर दिया, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- 3 फरवरी 2025 को किसानों की कर्ज माफी से जुड़े मेरे सवाल के जवाब के अनुसार 174798 करोड़ रुपए राजस्थान के किसानों पर कृषि कर्ज के रूप में बकाया हो गए और आज पुनः इसी मुद्दों को लेकर मेरे द्वारा लगाए गए सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री जी ने बताया कि राजस्थान के किसानों पर 187322.27 करोड़ रुपए कृषि कर्ज के रूप में बकाया है,किसानों पर लगातार कर्ज बढ़ाना सरकार के उन तमाम दावों को झूठा साबित करता है, जिसमें सरकार द्वारा किसानों के उत्थान व कल्याण की बात की जा रही है,देश के अलग -अलग राज्यों में बकाया कृषि कर्ज का विवरण देखने पर भयावह हालात सामने आई, आज सरकार कह रही है कि हम KCC देकर किसानों को राहत देने का प्रयास कर रही है क्या केवल ऋण देना किसानों को राहत देना है,मेरी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि राष्ट्र के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए एक बार राजस्थान सहित देश के किसानों का सम्पूर्ण कृषि कर्ज माफ करने की बनाएं योजना





























