राजस्थान के वित्त मंत्री रहे वयोवृद्ध नेता माणिक चंद सुराणा का भी हुआ निधन, वे तीसरी, छठी, आठवीं, ग्यारहवीं और चौदहवीं विधानसभा के सदस्य रहे थे, प्रदेश की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले सुराणा थे कुशल राजनीतिज्ञ, मुख्यमंत्री अशोम गहलोत ने जताई संवेदना, कहा- राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री माणिक चंद सुराणा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें एवम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें

Img 20201125 092358
Img 20201125 092358
Google search engine