महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

gehlot on bhajanlal sharma
gehlot on bhajanlal sharma

राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर पोस्ट कर कहा- विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए शांत प्रदेश राजस्थान की तुलना मणिपुर से करने वाले प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके इस तर्क के समर्थन में दिल्ली में प्रेस वार्ता करने वाले राजस्थान भाजपा के नेता इस भयावह सूचना पर साध लेते हैं चुप्पी, “नहीं सहेगा राजस्थान” का नारा देने वाली भाजपा के राज में महिलाओं की अस्मिता पर हमला देखकर ऐसा लगता है कि प्रदेश में कानून का राज होता जा रहा है समाप्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति का संज्ञान लेकर स्थिति की करनी चाहिए समीक्षा, राजस्थान की जनता देख रही है कि चुनावों में झूठे आरोप लगाने वाली भाजपा के राज में बन रही है क्या स्थिति, दरअसल बीते दिन महिला उत्पीड़न को लेकर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के एक सवाल पर विधानसभा में मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा – 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक प्रदेश में महिला उत्पीड़न के 20776 प्रकरण हुए है दर्ज

Google search engine