पहले पिता, फिर पार्टी अब छत्त छिनेगी चिराग से, केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थित बंगला खाली करने के आदेश: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद अपनी ही पार्टी से साइड लाइन हो चुके चिराग पासवान को केंद्र सरकार का झटका, दिल्ली में रामविलास पासवान के बंगले को खाली करने के केंद्र सरकार ने दिए आदेश, चिराग पासवान फ़िलहाल दिल्ली में अपने पिता के नाम पर आवंटित हुए बंगले में रह रहे हैं मां के साथ, लेकिन अब हाउसिंग मिनिस्ट्री के डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट्स ने उन्हें 12 जनपथ स्थित बंगले को खाली करने का भेजा है नोटिस, हालांकि चिराग पासवान ने बंगला खाली करने के लिए मांगा है कुछ समय, 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि तक बंगला अपने पास रखना चाहते है चिराग

पहले पिता, फिर पार्टी अब छत्त छिनेगी चिराग से
पहले पिता, फिर पार्टी अब छत्त छिनेगी चिराग से

Leave a Reply