पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरूवार को पहले स्टेट गेम्स का आगाज हुआ. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम व आतिशबाजी के बीच स्टेट गेम्स का आगाज हुआ. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी व खेल मंत्री अशोक चांदना ने इस खेल समारोह का विधिवत उदघाटन किया. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की उपस्थिति ने खिलाडियों का हौंसला बढाया. स्टेट गेम्स में खेले जाने वाले 18 खेलों में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 8 हजार खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. इस समारोह के दौरान अर्जुन अवार्डी सहित प्रदेश के उन खिलाडियों का भी सम्मान किया गया जिन्होनें देश और दुनिया में राजस्थान का मान बढ़ाया है.
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज के दिन राजस्थान खेल के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखाने जा रहा है. एशियन गेम्स की तरह राजस्थान में स्टेट गेम्स का आयोजन हो रहा है. इसके लिए मैं खेल मंत्री अशोक चांदना को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. राजस्थान के हर जिले से खिलाड़ी यहां मौजूद है और सभी खेलों में अच्छी प्रतियोगिता होगी. प्रदेश में यह एक नई शुरुआत हुई है मैं उम्मीद करता हूं कि यह सिलसिला आने वाले समय में और मजबूत होगा. आने वाले समय में खेलों के माध्यम से राजस्थान पूरे देश को संदेश देगा.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार से नाराज कांग्रेस आलाकमान ने मांगी कोटा मामले में विस्तृत रिपोर्ट
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि सरकार की घोषणा खिलाडियों को स्कॉलरशिप व सरकारी नौकरियों में आरक्षण सहित अन्य सुविधाएं भी खिलाडियों को मिलेगी. प्रदेश के सभी बडे औद्योगिक घराने एक खेल को अपनाएं इसको भी सरकार तवज्जो देगी. इस प्रकार के प्रयासों के साथ प्रदेश में खेलों को आगे बढाया जाएगा. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने बताया कि पिछली सरकार में हमने झुझुनूं में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई थी दुर्भाग्य से सरकार बदली और यूनिवर्सिटी का काम आगे नहीं बढ पाया. इस बारे में भी बडा निर्णय खेल हित में सरकार लेगी. सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आने वाले वर्षों में भी हमारी सरकार की रणनीति होगी कि प्रदेश के कोने-कोने से खेल प्रतिभाओं की खोज की जा सके.
इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि प्रत्येक खिलाडी को प्रोत्साहन मिले. हमारी सरकार सभी क्षेत्रों में जनहित के लिए काम कर रही है. इसी के तहत सरकार की सोच है कि प्रदेश वासियों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे और इसके लिए निरोगी राजस्थान योजना प्रदेश सरकार लेकर आयी है. सीएम गहलोत ने स्टेडियम में मौजूद खिलाडियों से कहा कि आप सभी खिलाड़ी प्रदेश सरकार की निरोगी राजस्थान योजना के ब्रांड एंबेसेडर बनें और गांव-गांव तक इस योजना का प्रचार प्रसार करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान फ्लैशबैक 2019: इन 6 बड़ी घटनाओं ने राजस्थान की राजनीति में मचाया भूचाल
वहीं इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इस राज्य स्तरीय खेल कार्यक्रम के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना और राजस्थान सरकार को खेल का आयोजन करवाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में राजस्थान का नाम खेल जगत में ओर रोशन होगा. इसके साथ ही आशा करता हूं कि आगे भी प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी यहां सम्मानित करते रहेंगे.
वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ये सोच थी कि राजस्थान के खिलाड़ियों को एक पहचान मिलनी चाहिए एक चमक मिलनी चाहिए. राजस्थान में खेल का माहौल बनना चाहिए, इसी के तहत प्रदेश में पहली बार यह राज्य खेल का आयोजन किया जा रहा है. पहले ऐसी कहावत थी कि पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, लेकिन इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार ने 2 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों में राजस्थान की जर्सी पहनने वाले खिलाड़ी को देने को घोषणा की है. जो राजस्थान का नाम रोशन करेगा उसे उसका हक मिलेगा. इससे नई बातों का प्रचलन होगा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब.