जयपुर ग्रेटर नगर निगम में मेयर के लिए सोम्या गुर्जर के नाम पर आखिर लगी फाइनल मुहर: सोम्या गुर्जर को मिले 97 वोट, बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से कहीं ज्यात वोट मिले सोम्या गुर्जर को, महापौर के लिए नामांकन दाखिल करने के साथ ही तय मानी जा रही थी सोम्या गुर्जर की जीत, इसी तरह हैरिटेज नगर निगम में मेयर के लिए मुनेश गुर्जर की जीत भी मानी जा रही है तय
RELATED ARTICLES