पॉलिटॉक्स ब्यूरो. झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. इस चरण में 16 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अग्निपरीक्षा है तो रघुवर दास सरकार के दो मंत्री लुइस मरांडी और रणधीर सिंह की साख दांव पर लगी हुई है. सभी 16 सीटें संथाल परगना क्षेत्र में आती हैं. 2014 में इन 16 सीटों में से जेएमएम ने 6 पर कब्जा जमाया था. वहीं, पांच सीटें बीजेपी को मिली थी. कांग्रेस ने तीन और जेवीएम ने दो सीटें जीती थीं.

अंतिम दौर की 11 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक होगा. जबकि शेष पांच सीटों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी. 16 में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं जबकि अन्य 9 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं.
राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पौड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे. वहीं सुरक्षा कारणों के चलते बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा सीटों पर मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे.

इन 6 जिलों की 16 सीटों पर होने जा रहा मतदान

  • साहिबगंज: राजमहल, बोरियो व बरहेट
  • पाकुड़: लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ व महेशपुर
  • जामताड़ा: नाला, जामताड़ा
  • दुमका: शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा व जरमुंडी
  • देवघर: सारठ
  • गोड्डा: पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महगामा

Leave a Reply