लोगों के हक की रक्षा के लिए लड़ना मेरे खून में, नहीं डरता गिरफ्तारी से- हिरासत में बोले किरोड़ी: करौली से निकलकर आ रही बड़ी खबर, धरने पर बैठे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने लिया हिरासत में, IG लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर हुई कार्रवाई, डीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा से पुलिस के बड़े अधिकारीयों ने की समझाइश, लेकिन सांसद मीणा ने जय श्री राम और वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाने कर दिए शुरू, जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने लिया हिरासत में, हिरासत में लिए जाने के बाद बोले किरोड़ी- ‘मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं, लोगों के हक और उनकी रक्षा के लिए लड़ना है मेरे खून में, अशोक गहलोत जी, मेरी नहीं बल्कि उन दोषियों की गिरफ्तारी करो, जिन्होंने श्रीराम के नारे लगाते भक्तों बरसाएं हैं पत्थर, पर आप ऐसा करेंगे नहीं, क्योंकि उनके तुष्टिकरण से मिलते हैं आपको वोट’